राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। विगत रात्रि हुई गुर्दाहाँ कला गांव के युवक की हत्या मामले में सोमवार को मृतक के मां के बयान पर मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मालूम हो कि शनिवार की देर रात मांझी एकमा रोड स्थित अंजोर राय के टोला के समीप हुए हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दो लोगों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेज दिया गया। मृतक की मां सोना कुवर द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा कर दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि मृतक पिंटू कुमार को गांव के ही एक युवक द्वारा घर से बुलाकर ले जाया गया। लेकिन वह रात में घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह सोशल मीडिया द्वारा मौत की सूचना मिली। पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है। प्राथमिकी के आधार पर नामजद किये गए सुनील कुमार महतो एवं हृदयानंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी