राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नन्दनपुर गांव के रहने वाले एक सीआरपीएफ के जवान द्वारा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक नन्दनपुर गांव निवासी चन्द्रिका सिंह के 28 वर्षीय पुत्र व सीआरपीएफ जवान राजू सिंह है। राजू सिंह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर बॉर्डर पर सीआरपीएफ जवान के रूप में तैनात था, जहां सोमवार की रात्रि उसने अपने आपको गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना जंगल में आग की तरफ फैल गई और देखते ही देखते गांव में हर तरफ घटना को लेकर तरह – तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था और जम्मू कश्मीर के श्रीनगर बॉर्डर पर सीआरपीएफ 84 बटालियन के जवान के रूप में कार्यरत था। उसके भाई भी सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। मृतक राजू को दो पुत्र है जिसमें एक चार वर्ष और दूसरा पांच वर्ष का है।
घटना के बारे में राजू के पिता ने बताया की वह छुट्टी लेकर गांव आना चाहता था लेकिन उसके सीनियर ऑफिसर उसे छुट्टी नहीं दे रहे थे और उसे प्रताड़ित कर रहे थे। सीनियर ऑफिसरों के प्रताड़ना से तंग आकर राजू ने ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली। इधर घटना से परिजन सदमें में पड़े हुए हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही मृत जवान का पार्थिव शरीर बुधवार तक उसके पैतृक गांव पहुचने की संभावना है। मृत जवान का शव पहुचने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पायेगी कि आखिर किन कारणों से उसने आत्महत्या कर ली है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन