नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। एक्युप्रेशर चिकित्सक पद्धति के माध्यम से दस दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर कैम्प लगाकर लोगो का उपचार किया।सोमवार को तीसरे तीन लगभग सैकड़ो लोग कैम्प में आकर बिभिन्न बीमारियों का उपचार कराया। इस दौरान हर प्रकार के दर्द से पीड़ित महिला पुरुषों को डॉ मेराज आलम, डॉ मो परवेज आलम, डॉ संजना कुमारी, डॉ जय श्री कुमारी, द्वारा एक्यूप्रेशर के आधुनिक उपकरण द्वारा उपचार किया गया।चिकित्सको का कहना है कि यह भारत की पुरानी चिकित्सक पद्धति है। इस पद्धति में औषधि का कोई प्रयोग नही होता। इससे कोई साइड इफेक्ट भी नही होता है। कवर एक्यूप्रेशर के माध्यम से लोगो का उपचार हो रहा है।इस माध्यम से हर प्रकार के रोग को दूर किया जा सकता है। इस मौके पर समाजसेवी बिनय कुमार भक्त, कांग्रेस नेता रविन्द्र राय, संजय सिंह, अरविंद राय, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम