राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के पर्यावरण चेयरपर्सन लियो शुभम मिश्रा के द्वारा रिविलगंज प्रखंड के गोदना ब्रह्मनटोली में वृक्षारोपण किया गया। लियो शुभम ने कहा कि जल जंगल और जमीन के बिना प्राकृतिक अधूरी है हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लेनी चाहिए। हम सब को हर माह एक पौधरोपण करना चाहिए। ताकि हम सब मिलकर धरा की अनमोल संपदा को बचा सकें। लियो सचिव मनीष मनी ने बताया कि लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा मिशन हरियाली अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हम सभी सदस्यों ने एक साल में लगभग एक हजार पेड़, पौधे लगाने का और संरक्षण करने का संकल्प लिया है। हम सब छपरा के कई प्रखंडों में इस अभियान की शुरूआत कर रखी है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तब ही कोई प्राणी सुरक्षित रह सकता है। आज पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिकेत दुबे, रिया कुमारी, विकास कुमार, जुमन खान, गोलू कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा