राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/सारण (मुन्ना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में दिघवारा प्रखंड के अंतर्गत हो रहे चुनाव में मुखिया के तीन, सरपंच के एक व पंचायत समिति के दो प्रत्याशियों सहित 28 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। नाम वापसी की तिथि के बाद विभिन्न पदों के बचे हुए अभ्यार्थी इस प्रकार से हैं। जिला परिषद के कुल प्रत्याशियों की संख्या 16, मुखिया पद के लिए प्रखंड के 10 पंचायतों के कुल प्रत्याशी पंचायत वार बस्ती जलाल से 12, कुरैया से 8, मानपुर से 5, अकिलपुर से 17, सीतलपुर से 11, रामपुरा आमी से 7, त्रिलोक चक से 26, बरुआ से 10, हराजी से 8, झौआ से 8 रह गए हैं। वहीं सरपंच पद के लिए प्रत्याशी अकिलपुर 5, मानूपुर 6, बरुआ 3, रामपुर आमी 5, सीतलपुर 5, बस्ती जलाल 7, हराजी 5, झौआ 6, कुरैया 5, त्रिलोकचक 4, के अलावा वार्ड सदस्य के लिए पंचायत वार बचे हुए प्रत्याशियों की संख्या बरुआ 37, सीतलपुर 52, बस्ती जलाल 62, कुरैया 68, त्रिलोक चक 71, अकीलपुर 82, मानपुर 46, हराजी 57, रामपुर आमी 57, झौआ 81, पंच पद के लिए बचे हुए प्रत्याशियों की संख्या पंचायत वार अकिलपुर 16, त्रिलोकचक 21, बस्ती जलाल 15, रामपुरा आमी 6, झौआ 30, हराजी 19, कुरैया 8, सीतलपुर 17, बरुआ 19 व मानूपुर में 19 प्रत्याशी चुनावी समर में रह गए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा