- श्रीरामचरितमानस पाठ से शुद्ध वातावरण व मन में साकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति: सिंह
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/मांझी (सारण)। शरद पूर्णिमा के अवसर पर एकमा नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में बुधवार को विविध धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजन हुए। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति, नचाप के तत्वावधान में कार्यकारी अध्यक्ष परमेश्वर सिंह की अगुवाई में जनकल्याण हेतु मांझी प्रखंड के नचाप गांव स्थित अधिवक्ता व पत्रकार प्रो अजीत कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी गिरिधर गोपाल सिंह व डीलर मदन गोपाल सिंह के संयुक्त आवास पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्री रामचरित मानस के अखंड पाठ व हवन-पूजन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष परमेश्वर सिंह ने बताया कि श्रीरामचरितमानस पाठ करते समय मन के अंदर शुद्ध वातावरण पैदा हो जाता है। वहीं शरीर के अंदर एक साकारात्मक ऊर्जा मिलती है। श्री रामचरितमानस पाठ के व्यासपीठ से अखंड रामचरितमानस करने वाले संत प्रदीप दास, वीरेंद्र दास, चंद्रदीप सिंह सत्येंद्र सिंह, गौतम प्रसाद सिंह, प्रो अजीत कुमार सिंह, प्रो अभय कुमार सिंह आदि ने कहा कि व्यासपीठ से श्रीरामचरितमानस पाठ करने का मौका मिलना भी सौभाग्य का विषय है। इस अखंड पाठ का समापन गुरुवार की सुबह होगा।
इस आयोजन में राधामोहन सिंह, परमेश्वर सिंह, प्रो अजीत कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी गिरिधर गोपाल सिंह, डीलर मदन गोपाल सिंह, शिक्षक सह पत्रकार कमल कुमार सिंह सेंगर, अजय सिंह, संत प्रदीप दास, वीरेंद्र दास, चंद्रदीप सिंह, सत्येंद्र सिंह, गौतम प्रसाद सिंह, प्रो अभय कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह विक्की, रामकृष्ण तिवारी, पं सुरेंद्र तिवारी, रामाधार सिंह, शिवचरण सिंह, महात्तम सिंह, विक्रमा सिंह, गोविंद सिंह, राघो सिंह, राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, वीरेंद्र तिवारी, विभूति नारायण तिवारी, विशाल कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, आदर्श कुमार सिंह, लाल साहब ठाकुर, विनोद कुमार साह आदि सहित ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा