राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के दसों पंचायतों के विभिन्न पदों पर दूसरे दिन मुखिया से 30, बीडीसी 28, सरपंच 13, वार्ड सदस्य 155 तथा पंच से 33 समेत 260 प्रत्याशियों ने किया नामांकन।इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में काउंटर व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में सभी कर्मी मुस्तैदी से अपने कार्य में जुटे दिखे।वहीं कोरेया पंचायत के मुखिया ललित प्रसाद उर्फ लाली राय ने गुरुवार को सैकड़ो समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुँचकर मुखिया पद से अपना नामंकन पर्चा भरा। वहीं मुखिया से नगरा पंचायत से महजबीन खातून,सीमा प्रवीण, धुपनगर धोबवल पंचायत से बादशाह सिंह, सुधीर कुमार सिंह, डुमरी पंचायत से लखन्दर पासवान, विश्वनाथ मांझी, कादीपुर पंचायत से माला कुमारी, सरस्वती देवी, शाहजहां बेगम, कुमारी प्रियंका, अफौर पंचायत से भाग्यमनी देवी, यास्मीन प्रवीण, सुनीता कुमारी, रीना राय, खैरा पंचायत से रानी कुमारी, कविता सिंह, तुजारपुर पंचायत से अमरनाथ मांझी, मनोज कुमार, अमित कुमार, कोरेया पंचायत से ललित प्रसाद यादव उर्फ लाली राय,अनूप कुमार, शम्भूनाथ सिंह, जनकदेव यादव, तकिया पंचायत से ढोंढा राय, नेयाज अहमद, नागेंद्र प्रसाद, मनोज राय, जगदीशपुर पंचायत से रईस अहमद, अवदेश राय, हसनैन तथा सरपंच पद से धुपनगर धोबवल पंचायत में रमेश बैठा, डुमरी से फिरदोस अपहरण, कादीपुर पंचायत से तमन्ना आलम,जगेश्वर मिश्र, अफौर पंचायत से सत्यनारायण राय, खैरा पंचायत से कश्मीरा देवी, लीलावती देवी, ममता देवी, कोरेया पंचायत से नीलम देवी, सीमा देवी, लालती देवी, तकिया से फतीगंन यादव, जगदीशपुर पंचायत से उर्मिला देवी ने अपना नामांकन किया तथा बीडीसी पद से अफौर से अनिल मांझी, धुपनगर धोबवल से अमृता सिंह, जाहेदा बेगम, नगरा से नीरज कुमार प्रसाद, रंगलाल महतो, भाग दो से सुगंती देवी, मुमताज बेगम, नैना देवी, डुमरी से मो हसमत अली, रूखसाना खातून, जमाल हैदर, प्रभावती देवी, कादीपुर से गजाला प्रवीण, खैरा से जितेन्द्र कुमार, नंदलाल राय, भाग दो से लाल किशोर सिंह, सोनू कुमार राय, सोयब राजा, श्रवण कुमार प्रसाद, मणिकांत कुमार, साबित कुमारी, अखिलेश कुमार महतो, तकिया से मो तस्लीम व कोरेया से सरोज देवी, गुड़िया देवी, राजेश पंडित, सिन्दू देवी ने नामांकन किया।वहीं बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि सभी प्रत्यशियो के लिए अलग अलग काउंटर तथा हेल्प डेस्क बनाया गया है सभी पर कर्मी अपनी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा