राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन के चौथे दिन शनिवार को मुखिया से 21, बीडीसी से 21, सरपंच से 12, वार्ड 141, पंच से 76 समेत 271 प्रत्याशियों ने किया नामांकन। मुखिया पद से नगरा से केसरी खातून, ज्योति कुमारी, धूपनगर धोबवल से दयानंद सिंह, अत्ताउल्लाह खान, राजकुमार प्रसाद राय, डुमरी से नंदलाल मांझी, कादीपुर से अलका देवी, पूनम देवी, यासमीन परवीन, अफौर से सरिता देवी, मालती देवी, खैरा से संगीता कुमारी, मिंटू सिंह, तुजारपुर से अजय कुमार राय, कोरेया से सत्रुघन सिंह, तकिया से राकेश कुमार, सुकेश कुमार, जगदीशपुर से उषा देवी, पूनम देवी, साबिर अली अंसारी, अशोक साह ने नामांकन किया। बीडीसी से नगरा पंचायत से हबीबीउल्ला रहमान, शांति देवी, उर्मिला देवी, चंदा देवी, डुमरी से जमीला बेगम, कादीपुर पंचायत से हॉकर कृष्णा साह के पत्नी ऋतु देवी, किशोरी देवी, आशा देवी, खुशबू देवी, अफौर से राजेश्वर राय, झरोखा सिंह, उषा देवी, खैरा पंचायत से अशोक कुमार राय, अमरपति देवी, रंजीत कुमार, जयप्रकाश सिंह, तुजारपुर रूपा कुमारी, तकिया से शफी आलम, जगदीशपुर पंचायत से ललित देवी, यास्मीन खातून, शारदा देवी ने नामांकन किया। वही सरपंच पद से नगरा पंचायत फूलमती देवी, सेहरा खातून, धुपनगर धोबवल पंचायत से चंदन कुमार मांझी, डुमरी से सबा प्रवीण, कादीपुर से रवि प्रकाश, अफौर से वकार आलम अंसारी, खैरा से फरीदा खातून, पुष्पा देवी, कोरेया से पार्वती देवी, तकिया से अदालत राय, जगदीशपुर पंचायत से अमरेंद्र कुमार चौबे, बीरेंद्र प्रसाद ने नामांकन किया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि मुखिया से 21, सरपंच 12, बीडीसी से 21, वार्ड से 141, पंच से 76 समेत लगभग 271 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा