लद्दाख, (एजेंसी)। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख को लेकर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनातनी का माहौल है। इसी बीच खबर सामने आई कि एलएसी के पास चीन ने 100 से ज्यादा अत्याधुनिक रॉकेट लॉन्चर की तैनाती की है। इसके अलावा पड़ोसी मुल्क ने 155 एमएम कैलिबर की पीसीएल-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर को भी तैनात किया है। एलएसी पर जारी तनातनी को समाप्त करने के लिए दोनों मुल्कों के बीच में 13 दौर की सैन्य वार्ता हो चुकी है, लेकिन हालात ज्यों का त्यों बने हुए हैं। वहीं चीन एलएसी पर निगरानी तंत्र को भी लगातार मजबूत करने में जुटा हुआ है और उसने कुछ वक्त पहले पाकिस्तान को भी अपनी रणनीति का हिस्सा बनाया था।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने ठंड की तैयारियां की हैं। उसने हाई एल्टिट्यूड वाली सीमा पर 100 से अधिक अत्याधुनिक रॉकेट लॉन्चर की तैनाती की है। इसके अलावा पीएचएल-03 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर्स की 10 यूनिट को एलएसी के पास भेजा है। इसकी हर एक यूनिट में चार सदस्य होते हैं। इसमें 300 एमएम के 12 लॉन्चर ट्यूब लगे हुए हैं।
More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व