पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक प्रखंड क्षेत्र में नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य से रविवार को पैतृक आवास बड़हिया टोला में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने मुलाकात की।विधायक केदारनाथ सिंह ने सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी। इस दौरान आयोजित परिचय बैठक में विधायक ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देने के साथ ही उन्हें आने वाले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विधायक होने के नाते उनका दायित्व हर पंचायत के लिए एक समान हैं और हमेशा रहेगा।नवनिर्वाचित कोई भी प्रतिनिधि अपने किसी भी कार्य के लिए उनसे जब चाहे मिल सकता है। अपने क्षेत्र के विकास में विधायक से जो भी मदद उन्हें चाहिए होगी, उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि जात पात से ऊपर उठकर सभी प्रतिनिधि अपने गांव के विकास के लिए कार्य करें। मशरक की हर पंचायत का एक समान विकास बिना किसी भेदभाव के हो, यही उनकी प्राथमिकता है।पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए वह हर समय उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने सभी चुने हुए प्रतिनिधियों से निष्पक्ष कार्य करने और पंचायतीराज को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। बैठक में मशरक प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों में कर्ण कुदरिया से संजय सिंह,रमेश रावत,पारस सिंह, रणधीर राय समेत दर्जनों प्रतिनिधि शामिल रहें।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द