जिला प्रतिनिधि, ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
हिलसा (नालन्दा)। बिहार के नालन्दा जिला के अंतर्गत हिलसा प्रखण्ड से अनेक उम्मीदवार नामांकन करवाएं जिसे हिलसा के सभी सड़को पर जन जन की अवाज गुजते हुए पुरे सड़क जाम हो गए। वही भीड़ को हटाने में स्थानीय प्रशासन सहयोग करते रहे। वही दूसरी ओर अपनी -अपनी उम्मीदवार को नाम लेकर जिंदाबाद की अवाज गुजते रहे। हिलसा प्रखण्ड के बारह पंचायत से मितलेश कुमार मुखीया पद से पंचायत को विकास करने के लिए मुखीया पद से नामंकन करवाएं। मितलेश कुमार बताते है कि हमारे पंचायत में 90 प्रतिशत विकास के लाभ उठाने से वंचीत रह गए हैं। जिसको लाभ पहुंचाने के लिए मै मुखीया पद से खड़ा हुए।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
टीचर्स ऑफ बिहार के एक्सक्लूसिव कार्यक्रम लेट्स में शामिल हुए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बिहार से चयनित शिक्षक सौरव सुमन एवं शिक्षिका निशी कुमारी