राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नगर प्रखंड परिसर में बिहार राज्य विविध सेवा प्राधिकार पटना के आदेश के आलोक में जिला विविध जागरूकता समिति सारण के तत्वाधान में 27 अक्टूबर को 11:00 बजे पूर्वाहन में एक विविध जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में पैनल अधिवक्ता शंकर मोहन सिन्हा ने उपस्थित जनसमूह को विविध जागरूकता के कल्याण को लेकर विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि लोक अदालत सेवा के अंतर्गत वायु,सड़क, जल या यात्रियों के माल परिवहन सेवा, डाक, टेलीग्राफ, या टेलीफोन सेवा, बिजली, पानी की आपूर्ति हो, बैंक का लोन मामला अथवा स्वास्थ्य रक्षा प्रणाली, अस्पताल या डिस्पेंसरी सेवा, बीमा सेवा, इसमें इन सभी को शामिल किया जाता है। इन सभी का निपटारा लोक अदालत में किया जाता है। इस मौके पर नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, पंकज कुमार, दिनेश कुमार सिंह, अनिल कुमार मांझी, सरोज कुमार, अरमान आलम, गुड्डू कुमार, रविशंकर सिंह, रामप्रवेश राय, कृष्णा कुमार, मनोज कुमार राय, आदि के साथ काफी संख्या में लोगों ने विविध जागरूकता शिविर में भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा