जिला से अलग कटाव क्षेत्र में बसे सिताबदियारा को बाढ़ से बचाने को बन रहा नया रिग बांध
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सारण जिले के प्रख्यात लोकनायक जयप्रकाश नारायण व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के सबसे चहेते के गांव सिताबदियारा में बाढ़ से बचाव के लिए चंद्रशेखर ने अपने जीवनकाल में 1982 में सिताबदियारा को बीएसटी बांध की सौगात दी थी। यही कारण था कि बाढ़ से बचाव के लिए चंद्रशेखर ने अपने जीवनकाल में 1982 में सिताबदियारा को बीएसटी बांध की सौगात दी थी। इस बांध के बनने के बाद ही सिताबदियारा से छपरा, पटना, वही उत्तर प्रदेश के बलिया के लिए वाहन चलने शुरू हुए। विकास के इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए व सिताबदियारा को बाढ़ से पूर्ण रूप से बचाने के लिए 125 करोड़ की लागत से नया रिग बांध बन रहा है। हालांकि बांध का काम बिहार की ओर से लगभग पूर्ण है। अब जगह-जगह पुल व पुलिया का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। अभी घाघरा नदी उफान पर नहीं है। इसलिए कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है।
सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से हो रहा है कटान और बाढ़ का स्थाई निदान
जेपी के गांव को बाढ़ और कटान से बचाने के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बड़ी सौगात दी। इसमें न सिर्फ बिहार का इलाका बल्कि यूपी के गांव भी शामिल हुए। सांसद के प्रयास से जेपी की गांव के यूपी और बिहार दोनों भाग को बचाने के कुल 125 करोड़ की परियोजना पर दोनों राज्यों की सहमति बनी। इसके तहत बिहार सीमा में कुल चार किमी में घाघरा के किनारे रिग बांध का निर्माण कार्य छपरा के जल संसाधन विभाग की देखरेख में वर्ष 2018 में शुरू हुआ और वर्ष 2019 में यह रिग बांध लगभग खड़ा भी हो गया। उसका अंतिम रूप दिया जाना है। बिहार सीमा में रिग बांध के लिए कुल 85 करोड़ का बजट है। इस बांध की मजबूती और बाढ़ के बाद गांव की ओर से पानी के निकास के लिए पुलिया आदि का निर्माण कार्य अभी जारी है।
इधर यूपी के बाढ़ खंड विभाग को इसी रिग बांध को गंगा और घाघरा दो भाग में बनाना है। बिहार से दो साल पीछे यूपी में गंगा और घाघरा किनारे रिग बांध का निर्माण विगत दो माह से शुरू है। जिसमें गंगा के भाग में 2300 मीटर और सरयू (घाघरा) के भाग में 1175 मीटर में रिग बांध बनाया जाना है। 40 करोड़ रुपये इस पर खर्च होना है, लेकिन ग्रामीण मानते हैं कि जिस तरह बिहार ने अपनी सीमा में रिग बांध का निर्माण कराया है। बांध के पूर्ण निर्माण से सिताबदियारा व प्रभुनाथ नगर पंचायत पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा।
सिताबदियारा के रिग बंधा का अधूरा कार्य जल्द होगा पूरा : एसडीओ
छपरा जल संसाधन विभाग के एसडीओ सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि सिताबदियारा में रिग बंधा के कुछ बचे कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। रिग बांध के बांहर जिस तरह गैबियन बनाकर बोरी डाला गया है, उसी तरह अंदर से भी बोरी डालने का कार्य प्रारंभ हो रहा है। इसके अलावा गांव के अंदर से पानी के निकास के लिए भी समुचित व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि बाढ़ खत्म होने के बाद बाढ़ का पानी जल्द गांव से बाहर चला जाए। कुछ तकनीकी रूप से काम किए जाने हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा