राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा शहर से दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण किये जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद अब आशंका प्रबल होने लगी है। क्योंकि, उस युवक का बाइक, चश्मा, टोपी व चप्पल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद किया गया है। इस घटना के बाद छपरा नगर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार भी किया है। वैसे यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। उक्त युवक को भी फोन कर प्रेमिका के द्वारा शहर में बुलाया गया था। वस्तुस्थिति जो भी हो लेकिन उस युवक का अचानक लापता हो जाना और उसकी बाइक समेत अन्य सामानों की अलग- अलग क्षेत्रों से बरामदगी होना एक रहस्य बन गया है, जिससे पर्दा उठाने को लेकर पुलिस की नींद उड़ी हुई है। हालांकि इस मामले में उक्त युवक के पिता के द्वारा नगर थाने में अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
उक्त युवक छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के महुली अगौथर नंदा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह का पुत्र ऋतिक कुमार बताया गया है। वैसे यह मामला पूरी तरह प्रेम प्रसंग का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक बीते दिन अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह अपने स्कूल मैट्रिक का सर्टिफिकेट लेने के लिए जा रहा है। जिसके बाद वह अपने ट्यूटोरियल में भी पहुंचा, जहां 10 मिनट रुकने के बाद वह यह बोल कर चला गया कि मैं थोड़ी देर में आकर सर्टिफिकेट ले लेता हूं और उसके 10 मिनट बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
फोन कर प्रेमिका ने बुलाया था छपरा
ऋतिक को फोन कर छपरा शहर में बुलाया गया था. जिसके बाद वह घर से यह बोल कर निकला था कि उसे स्कूल से सर्टिफिकेट निकालना है. हालांकि वह पहले स्कूल पहुंचा, लेकिन 10 मिनट बाद ही वहां से निकल गया। जिसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ होने पर घर वालों ने उसकी खोजबीन प्रारंभ की।
दहियावां से मोटरसाइकिल तो रेलवे लोको शेड के समीप से बरामद की गई टोपी, चश्मा और चप्पल
ऋतिक के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलने पर काफी खोजबीन के बाद अगले दिन परिवार वाले उसके ट्यूटोरियल पहुंचे. जहां से खोजने के क्रम में उन्हें जानकारी मिली की उनकी बाइक सारण एकेडमी रेलवे ढाला के समीप दहियावां स्थित एक होटल के बगल में खड़ी है. जिसके बाद वह किसी अनहोनी की आशंका से अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करवाए हैं। इसी दौरान पुलिस के द्वारा छानबीन के क्रम में पाया गया कि ऋतिक का चश्मा, टोपी और चप्पल कचहरी रेलवे स्टेशन स्थित डीजल लोको शेड के समीप फेंका पड़ा हुआ है। इस सूचना के बाद अब उस युवक के हत्या की आशंका प्रबल होने लगी है. हालांकि फिलहाल पुलिस को ना तो उस अपहृत युवक के विषय में कोई जानकारी मिली है और ना ही शव की बरामदगी ही हो सकी है। जिसके कारण पुलिस और उसके परिवार वालों की नींद उड़ी हुई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन