राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार में कई सालों से पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है। दूसरी ओर इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार लगातार जारी है। जिसमें एक बार फिर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर शानदार सफलता प्राप्त करते हुए अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिवान से शीतलपुर होकर मशरक जाने वाली सड़क एस एच-73 पर थाना क्षेत्र के बंसोही पुलिस चेकपोस्ट के समीप से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। 1748 पीस अंग्रेजी फ्रूटी पैक जो 314 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करने साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर के साथ ट्रॉली में गुप्त गोदाम बना कर शराब की तस्करी की जा रही हैं। इसके बाद पुलिस ने बंसोही चेकपोस्ट के पास मुख्य सड़क एस एच-73 से गुजर रहे ट्रैक्टर को रोका।जब पुलिस ने ट्रैक्टर में लगे ट्रॉली की तलाशी ली तो उसमें गुप्त तहखाना बना अंग्रेजी शराब के कार्टन दिखे।उसके बाद मौके से शराब तस्कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल गिरफ्तार चालक गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसरी गांव निवासी जय प्रकाश चौधरी पिता धरीछन चौधरी से पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि शराब गोपालगंज से मशरक के राजापट्टी डुमरसन में किसी पप्पू राय के मामा के यहां डिलेवरी देनी थी। गिरफ्तार पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन