राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर मध्य विद्यालय के प्रांगण मे आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रधानाध्यापकों की बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने अपने संबोधन मे शिक्षकों कि कर्तव्यनिष्ठा, कार्य, दायित्व के निर्वहन की प्रसंशा करते शिक्षकों धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव कार्य में प्रखंड के सभी शिक्षकों का अहम योगदान किए। ईमानदारी से अपने कर्तव्य का। निर्वहन करते रहे। उन्होंने विद्यालयों सहित सभी बूथों पर भौतिक सत्यापन व समीक्षा के क्रम में सभी बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उक्त बैठक शिक्षा पदाधिकारी इंद्रकांत सिंह के द्वारा बुलाई गयी थी। जिस बैठक मे बीईओ ने शिक्षकों को संबोधित करते गृहवार सर्वेक्षण हेतु विद्यालय से बाहर 6-18 आयुवर्ग के बच्चो की पहचान के लिए विद्यालय, संकुल, प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण, हेल्प डेस्क का गठन, हेल्प डेस्क के माध्यम से आकड़ों का संग्रहण सहित इससे जुड़ी सभी बिन्दुओ पर बीईओ विस्तार से चर्चा किया। वहीं छात्रों के पोषाक, पुस्तक, विद्यालय संचालन सहित कई मुद्दों पर कई आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर बीआरपी सत्येंद्र मिश्रा, आसमोहम्मद, अरविन्द सिंह, अनुज सिंह, जलालुद्दीन, पुष्पा, शबनम, प्रदीप कुमार, शबनम, प्रवीण, श्रीराम, मोहम्मद नजीर हुसैन, सचिदानंद शर्मा, श्रीराम राम सहित सभी प्रधानाध्यापक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा