महाराजगंज सांसद ने ज्योति जीवन सिलाई कटाई सेन्टर का किया शुभारंभ
मशरक(सारण)। प्रखंड के बहरौली पंचायत भवन के परिसर में मुखिया बहरौली की मौजूदगी में जीवन ज्योति सिलाई कटाई बुनाई प्रा लि संस्था के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुखिया अतिथि के रूप में पहुंचे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जदयू वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित और फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह,जीवन ज्योति सिलाई कटाई बुनाई संस्था की सारण की डायरेक्टर ज्योति देवी, भाजपा अध्यक्ष सुनील सिंह, समाजसेवी संतोष सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रविरंजन सिंह उर्फ मंटू,बीरबल प्रसाद, प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार राय,ऐरिया मैनेजर संजय कुमार दुबे, शारदा नंद सिंह, विजेन्द्र कुमार विशाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि संस्था ने कोरोना काल में लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का साधन उपलब्ध कराया है साथ ही वृक्षारोपण अभियान और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कटाई बुनाई की ट्रेनिंग दी जाएगी।वही कंपनी डेंगू मलेरिया के बीमारी से बचाव हेतु दवा का भी छिड़काव करेगी जिससे यहां के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। वही कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि संस्था ग्रामीण इलाकों में डेंगू मलेरिया के दवा के छिड़काव के साथ साथ महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगी। उन्हें ट्रेनिंग देकर सिलाई कटाई बुनाई में पारंगत किया जाएगा। साथ ही वृक्षारोपण अभियान भी चलाकर पेड़ लगाया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा