राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती जया द्वारा द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया गया एवं उन घाटों पर कहां किस साधन की जरूरत है उसका प्रबंध करने की कोशिश की गई। जिसके तहत छठ घाटों पर पहुंचने के लिए रास्ते का निर्माण, घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था, चेंजिंग रूम की व्यवस्था के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, जिस रास्ते से व्रती चलेंगे, उन रास्तों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था बचाव दल की व्यवस्था एवं माइकिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही नगर पंचायत के द्वारा फोल्डिंग लगाकर विभिन्न प्रकार की सलाह लोगों को दी गई। आम जनता के द्वारा नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की गई एवं धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर आम जनता की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेता राम जंगल सिंह कॉलेज के संस्थापक सचिव अशोक सिंह, भाजपा नेता रविंद्र सिंह, वैश्य समाज के डॉ अरविंद कुमार राममूर्ति, गोपाल जी सिंह, मनिंद्र नाथ सिंह, शिव गाई, डॉ एस के सिंह, अनिल कुमार सिंह, विष्णु शर्मा, कन्हैया सिंह, सुरजीत सिंह सोनू, मुन्ना सिंह आदि ने नगर पंचायत दिघवारा का आभार व्यक्त किया। नगर पंचायत के सभी पार्षद अपने क्षेत्र में पड़ने वाले घाटों का जायजा लिया एवं उन सभी घाटों पर कि नगर पंचायत द्वारा किए गए कार्य के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में वार्ड पार्षद ज्ञानेश कुमार राजा, पार्षद प्रतिनिधि संतोष राय, अजीत सिंह, संतोष कुमार, अरुण कुमार आदि शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा