पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। आस्था का महापर्व छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बुधवार की शाम विभिन्न छठ घाटों डूबते सूर्य को अर्घ्य देते समय जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि आस्था का महापर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है।मशरक प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ आस्था का महापर्व का पहला अध्य संपन्न हो गया। निरीक्षण के दौरान छठ घाट पर भारी भीड़ को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को विशेष निर्देशन दिया जाता रहा। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घाटों पर बेरीकेटिंग, लाइट सहित गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। प्रशासन के द्वारा चिह्नित घाटों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस वालों को तैनात किया गया था। प्रशासन के तरफ से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा