राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बिहार समाज अबु धाबी ने हर साल की तरह इस साल भी धूम धाम से मनाया।देश से दूर रह रहे बिहार,झारखण्ड और उत्तरप्रदेश के अलग अलग जिले के सभी लोग अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रहते है।अबु धाबी मे रह रहे बिहारवासीयों ने शाम को भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया।सभी माताओं द्वारा सूर्यदेव को अर्ध्य देने के साथ ही महापर्व छठ पूजा को सम्पन्न किया।कुमार दिवाकर प्रसाद ने कहा महापर्व छठ पूजा चार दिन तक होता है परंपरागत सभी विधि स्वरूप पूजा सम्पन्न हुआ।बिहार समाज अबु धाबी के सभी सदस्य ने छठ पूजा हर साल की तरह इस साल भी धूम धाम से मनाया और कहा कि हमे बहुत खुशी होती है जो अपने घर से दूर रहते हुवे भी छठ पूजा को उसी तरह मनाते है।विदेश मे रहते हुवे भी हम सभी तरह के त्योहार को मनाते है जिससे हमारी पहचान है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण