नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। स्कूटनी व नाम वापसी के.बाद अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया सहित अन्य पदो के 2467 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहेंगे. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने बताया कि पांच नवम्बर को नाम निर्देशन के संवीक्षा उपरांत 9 पंचायत सदस्य पद तथा पंच पद का नामांकन रद्द किया गया है। वापसी के उपरांत विधिमान्य अभ्यर्थी। मुखिया पद के लिए 107 महिला75पुरुष योग 182,वही बीडीसी पद के लिए महिला 96 पुरुष 104 कुल 200, वार्ड सदस्य पद के लिए महिला 780 पुरुष 625 योग 1405, सरपंच पद के लिए महिला 59 पुरुष 64 योग 123,पांच पद के लिए महिला 332पुरुष 225 योग557,उमीदवार चुनावी मैदान में खड़े रहे। जबकि सोमबार को अपनी स्वेक्षा से 22 मुखिया, 04 बीडीसी, 06 वार्ड, 04 सरपंच, 02 पांच कुल 19 प्रत्यासियो ने अपना उमीदवारी वापस ले लिया। इस दौरान पंच सदस्य पद से बिभिन्न पंचायतों के 40 महिला, 10 पुरुष कुल 50 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए।उन्होंने बताया कि सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. 8 दिसम्बर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा. जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर लिया गया है, शान्ति पूर्ण रूप से नामांकन प्रक्रिया का कार्य सफल रहा. सभी 18 पंचायतों में सभी पदों के मतदान के लिए 270 बूथ बनाये गए है। सभी बूथों पर भौतिक सुविधाओें को बहाल करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि प्रखण्ड में तीन जिला परिषद सदस्य पद के साथ 18 मुखिया, 18 सरपंच, छब्बीस पंचायत समिति, 262 वार्ड सदस्य तथा 262 पंच सदस्य का पद है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी