राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अर्वा कोठी गाँव का है जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने एक गृहस्वामी के घर के चार कमरों से मोबाइल, जेवर, बक्सा, अटैची, नकद दस हजार रुपये सहित अन्य समान लाखों रुपये की सम्पति चोरी कर आसानी से फरार हो गए और घर में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नही लगी। उक्त गृहस्वामी प्रकाश साह का पुत्र सूरज साह ने नगरा ओपी थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि हमलोग आय दिन की तरह सोमवार को भी खाना खाकर सभी लोग सोने चले गए। सुबह उठा तो देखा कि सभी समान इधर उधर बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि साइड से बाउंड्री दीवाल है जो उसी के सहारे चोर घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फिर ऐसी रास्ते से आसानी से सभी सामान लेके फरार हो गया। चोरी की घटना की सूचना पर नगरा ओपी पुलिस ने दल बल के साथ पहुँच कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए। वहीं इस मामले में नगरा ओपीध्यक्ष हारेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा