नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को प्रखण्ड मुख्यालय परिसर के सभागार भवन में सभी प्रधानध्यापको को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह,बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व आगत अतिथियों को फुल मालाओं व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन के लिए विभाग काफी सजग है। दोपहर का भोजन दिया जाता है, उसी प्रकार देना है। अब दो पहर के भोजन के अलावा सुबह का नास्ता बच्चों को मिलेगा। आप सभी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करे, जिससे योजना संचालित करने में कोई खामी नही आये। प्रशिक्षक सह जिला साधन सेवी सोनू आनन्द ने बताया कि मध्याह्न भोजना योजना के नाम में बदलाव कर इसे प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना कर दिया गया है। अब नए नाम की यह योजना ऑनलाइन हो गई है। इससे संबंधित रिपोर्ट, निरीक्षण प्रतिवेदन, मॉनिटरिंग और व्यय की हर प्रक्रिया अब डिजिटल होगी। अकाउंटिंग सिस्टम को पीएफएमएस किए जाने से योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता बढ़ेगी। इन्होंने कहा कि दो पालियों में 140 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि पीएफएम्स एक केंद्र सरकार द्वारा वितीय लेंन देंन करने की ऑन लाइन ब्यवस्था है जिसके द्वारा सभी आय एवम ब्यय किया जाना है।यह एक सॉफ्ट वेयर है। अब इसका उपयोग बिद्यालय स्तर पर किया जाना है। इस मौके पर शम्भूनाथ प्रसाद,संतोष शर्मा, सुरेश रंजन , मोजाहिद हसन, मोजाहिदिन अहमद,अरुण मांझी, कृष्ण कुमार राम, रामप्रवेश ठाकुर, नरेंद्र शर्मा सहित दर्जनों विद्यालय प्रधान उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा