लापता युवक का लाश 42 घंटा बाद नदी से बरामद, पिता ने 7 पर कराई प्राथमिकी
भेल्दी(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मानपुर मही नदी में एक मृत युवक का शव बरामद हुआ। मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी छठ्ठू राय के 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार राय बताया जाता है। इस संबंध में मृतक के पिता भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें ओल्हनपुर गांव के ही उपेंद्र राय जितेंद्र राय अवधेश राय राजेंद्र राय भूखल राय सुरेंद्र राय उर्फ लोहा और शांति देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया कि सभी लोगों को मेरे बेटे से झगड़ा किए थे और 6 माह में मारने की धमकी दिए थे। 28 जून को मेरा बेटा लहेर छपरा डीलर अवधेश राय के बच्ची के शादी में गया था। जहां द्वारपूजा के वक्त बाइक समेत गुम हो गया। सोमवार सुबह मदारपुर मही नदी के समीप लावारिस अवस्था मे बाइक मिलने बाद में परिजनों से सूचना मिलने के भेल्दी थानाध्यक्ष विकास कुमार दल बल के साथ मही नदी में गोताखोरों की मदद से घंटो खोजबीन नही परन्तु नहीं शव मिला।मंगलवार दोपहर को शव बरामद हुआ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी