राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बहार)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथि को घोषित कर दिया है। जहां दसवीं की परीक्षा आगामी 17 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी को समाप्त होगी। वहीं 12वीं (इंटटमीडियएट) की एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच ली जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जारी बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं से पहले इंटर की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा का आरंभ एक फरवरी से शुरू होगा, जिसमें पहली पाली में गणित की परीक्षा आयोजित होगी, वहीं दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा ली जाएगी। वहीं परीक्षा का समापन 14 फरवरी को होगा।
इंटर की परीक्षा के बाद 17 फरवरी से ली जाऐगी दसवीं की परीक्षा
वहीं बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 17 फरवरी से आयोजित की जाएगी। इंटर की तरह यहां भी पहले दिन गणित की परीक्षा होगी, वहीं 24 फरवरी को परीक्षा का समापन होगा। वहीं होम साइंस, संगीत, नृत्य व दृष्टिबाधित छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच लिया जाएगा। बीएसईबी ने बताया कि परीक्षा शुरू से पहले सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं