राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। मकर संक्रांति के दिन पटना के जाने माने वरिष्ठ रंगकर्मी, रंग निर्देशक एवं मूर्तिकार कुमार आजाद का 82 वर्ष की उम्र में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। लंबे समय से वो चलने फिरने में असमर्थ थे। नाटक के क्षेत्र में ये हर फन मौला थे। एक बेहतरीन कलाकार, सेट डिजाइनर,मेकअप मेन,डायरेक्टर,ड्रेस डिजाइनर, नाटक के हर क्षेत्र के उम्दा जानकार थे। इनके पुत्र कुमार मानव पटना रंगमंच के प्रसिद्ध रंगकर्मी हैं और अपने पिता के रंगमंच के प्रति समर्पण को आगे बढ़ा रहे हैं। कुमार आजाद ने 1965 में रंगमंच की यात्रा प्रारंभ की और अपने निर्देशन में कोणार्क, मेघनाद, अरावली का शेर, तोहरे पर हमरो गुमान, ये जहर कौन पीए, हाथी के दांत, तख्त का दाग, सोमनाथ का लुटेरा, रामू दादा, अंधेरा, पाड़े जी के पत्रा, जिंदा लाश, चित्रलेखा जैसे प्रसिद्ध नाटकों का मंचन बिहार और देश के अन्य हिस्सों में किया। ऐसे रंगकर्मी का जाना पटना रंगमंच के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद,पटना के अध्यक्ष सह महासचिव श्री विश्वमोहन चौधरी संत ने कुमार आजाद के निधन से एक बहुत बड़े कलाकार का निधन हुआ जिससे रंगमंच की दुनिया में एक अपूरणीया छती कहीं जा सकती है ।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम