- महिला मुखिया प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पंचायत क्षेत्र में चलाया जनसम्पर्क अभियान
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पंचायत चुनाव के आठवें चरण में बनियापुर के 25 पंचायतों में चुनाव होनी है। जिसके लिये सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर जोर- आजमाइश में लगे है। इस दौरान प्रचार- प्रसार अपने चरम पर पहुँच गया है। इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के समीपवर्ती पंचायत सरेया के महिला मुखिया समीना देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धुंआधार जनसम्पर्क अभियान चला पंचायत अंतर्गत आधा दर्जन वार्डो का भ्रमण किया। इस दौरान महिला मुखिया ने बताया कि पंचायत को विकसित बनाने के लिए हर स्तर पर काम किया गया है।सड़क, नली- गली, नलजल,स्ट्रीट लाइट, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का सभी लोगों को समान रूप से लाभ दिया गया है। साथ मनरेगा योजना से रोजगार का भी सृजन किया गया है। महिला मुखिया ने बताया कि सरेया पंचायत की जनता एक बार फिर से मौका देती है तो शेष बचे सभी अधूरे कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाएगा। वही महिला मुखिया ने प्रधानमंत्री द्वारा नये कृषि कानून को वापस लेने के फैसले पर किसानों को बधाई दी गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार, राजकुमार सिंह, बीरेंद्र मिश्र, शशि खरे, शम्भू नाथ सिंह, धर्मेंद्र बैठा, गोविंदा सिंह,रामप्रसाद साह,रंजीत प्रसाद, अनुज पांडेय, रिजवाना बेगम, जंगबहादुर राम सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी