निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठावें
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सारण राजेष मीणा के द्वारा बताया गया कि भारत निवार्चन आयोग के द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 1 नवम्वर 2021 को निर्वाचक सूची के प्रारुप का प्रकाशन किया जाना है। निर्वाचक सूची का हेतु दावा, आपत्ति प्राप्त करने हेतु दिनांक 1 नवम्वर से 30 नवम्वर तक तिथि निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 21 नवम्वर (रविवार) को मतदाना सूची में नाम जुड़वाने, हटाने एवं स्थानांतरित कराने हेतु विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया है। सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकार 21 नवम्बर 2021 को कार्यालय अवधि में मतदान केन्द्रों पर संबंधित बी0एल0ओ0 की उपस्थिति सुनिष्चित करेंगे। दावा, आपति का निराकरण दिनांक 20 दिसम्बर को एवं निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य युवा मतदाताओं का पंजीकरण, लिंगानुपात में वृद्धि, दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण, प्रवासी भारतीय का निबंधन एवं मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करना हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा जारी आदेश के आलोक में विशेष अभियान दिवस के अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कम से कम पाँच एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कम से कम दस मतदान केन्द्रों का भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे तथा उसी दिन संध्या पाँच बजे तक जिला निर्वाचन शाखा को अपना प्रतिवेदन उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे। लिंगानुपात पर चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिला में लिंगानुपात 954 है जबकी सूची का लिंगानुपात 900 है। इससे स्पष्ट होता है कि महिलाओं का निर्वाचक सूची में अनुपातिक रुप से नाम दर्ज नहीं है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विधान सभावार सर्वाधिक कम लिंगानुपात वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित लिंगानुपात में वृद्धि हेतु आवश्यक कारवाई करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा