राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आयोजित खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अवसर पर धान अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिला में 10 नवम्बर से 15 फरवरी के बीच धान अधिप्राप्ति किया जाना है। जिला कृषि विभाग के ऑकड़े के अनुसार इस वर्ष धान का उत्पादन 265540.5 मेट्रिक टन हुआ है। धान अधिप्राप्ति के लिए 90 हजार मेट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। सारण जिला में कुल चयनित पैक्सों की संख्या-255, चयनित व्यापार मंडलों की संख्या-12 है। अबतक 106 किसानों से 822.9 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी है जो कुल लक्ष्य का लगभग 01 प्रतिशत है। अबतक 64 किसानों के बीच 94,35,938 रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया है। शेष किसानों को भुगतान भी भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा के क्रम में धान अधिप्राप्ति में शिथिलता पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पैक्स एवं ब्यापार मंडल के अध्यक्ष को समन्वय स्थापित कर धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसएफसी के पोर्टल पर अरवा चावल मिल के निबंधन करवाने के लिए आवष्यक जानकारी मिलरों को देने का निर्देश दिया गया ताकि इस पोर्टल पर अधिक से अधिक निबंधन हो सके। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि धान की कटनी पूरी तरह नहीं हो पाने के कारण धान-अधिप्राप्ति कम हो पा रही है। बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन