- कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए आवश्यक है कोविड-19 की दोनों डोज: डीपीएम
- 26 लाख 30 हजार 494 लाभार्थियों ने लगा लिया है टीका: डीआईओ
पूर्णिया, 23 नवंबर।
कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव से जिले को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सभी प्रखण्डों में स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के कर्मियों द्वारा युद्धस्तर पर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया जिले के 81 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज जबकिं 49 प्रतिशत लोग पूर्ण टीकाकरण से हुए आच्छादित। कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज़ बढ़ाकर कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी जुटे हुए हैं। जिनमें आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं जीविका दीदी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इन सभी के साथ प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों का दल डोर टू डोर भ्रमण कर लाभार्थियों के घर तक पहुंच उनके परिवार से जानकारी लेने के बाद कोरोना टीकाकरण से वंचित परिवार के अन्य सदस्यों जिनका उम्र 18 से ज्यादा है उनको टीकाकृत किया जा रहा। साथ ही कोविड-19 टीका से वंचितों का पता लगाया जा रहा है। आख़िरकार किस कारण से पहला या दूसरा टीका नहीं लगवाए हैं। अगर पहला डोज़ उन्होंने लगवा लिया है तो फ़िर दूसरा डोज़ क्यों नहीं ले पाये हैं। इसकी भी जानकारी ली जा रही हैं। इन्ही लाभार्थियों के लिए विशेष रूप से घर घर अभियान चलाकर पहला व दूसरा डोज़ दिया जा रहा है ताकि अपने घर परिवार के साथ गांव व समाज को भी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए।
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए आवश्यक है कोविड-19 की दोनों डोज: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर टीकाकरण के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ऐसे में जिले व प्रखंड के नागरिकों की भी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अपने गांव, कस्बे व शहर के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करें। ताकि दूसरे डोज़ का टीका लेकर इस संक्रमण से अपने आपको व समाज को बचाया जा सके। ज़िले के सभी माताओं, बहनों के साथ ही खासकर ज़िले के सभी गैर सामाजिक संगठनों और युवाओं से अपील है कि वह अपने माता पिता व नजदीकी परिचितों को टीकाकरण केन्द्र स्थल या डोर टू डोर भ्रमणशील टीम के द्वारा टीकाकरण करवाएं। गांव या शहर में कोरोना संक्रमण की पुनः वापसी नहीं हो इसके लिए कोविड-19 टीकाकरण करवाना बहुत जरूरी है। क्योंकि बगैर दूसरा डोज़ लिए पूर्ण रूप से सुरक्षा संभव नहीं है। कोविड-19 की दूसरी डोज़ लेने के बाद ही शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होता है। तब जाकर आपका शरीर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार होता है। इसलिए कोरोना की पहली डोज़ लेने के बाद नियत समय पर दूसरी डोज़ अनिवार्य रूप से लेना नही भूलें।
26 लाख 30 हजार 494 लाभार्थियों ने लगा लिया हैं टीका: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया प्रखंड स्तर के अमौर स्वास्थ्य केंद्र में 2 लाख 13 हजार 717, बैसा में 1 लाख 57 हजार 54, बायसी में 1 लाख 98 हजार 889, बनमनखी में 02 लाख 58 हजार 38, बी.कोठी में 1 लाख 71 हजार 999, भवानीपुर में 1 लाख 45 हजार 334, डगरूआ में 1 लाख 52 हजार 975, धमदाहा में 2 लाख 1 हजार 627, जलालगढ़ में 77 हजार 51, कसबा में 1 लाख, 39 हजार 429, के.नगर में 1 लाख 55 हजार 349, पूर्णिया पूर्व में 04 लाख 76 हजार 118, रुपौली में 01 लाख 96 हजार 945 तथा श्रीनगर में 85 हजार 969 लोगों द्वारा टीका लगाया गया।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह