- जिले में कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लेने वाले की संख्या 10 लाख के पार:
- लगभग 4 लाख लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन की दोनों डोज
- 22 एवं 23 नवंबर के महा अभियान में 26 हजार से अधिक लोगों को लगाई गई वैक्सीन:
मधेपुरा, 23 नवंबर।जिले में कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान का सिलसिला 22 एवम् 23 नवंबर को भी जारी रहा। दोनों दिन के अभियान में दूसरे डोज के लिए ड्यू लाभुक बढ़ चढ़कर वैक्सीन के लिए आगे आए। पोर्टल के अनुसार सोमवार को कुल 14,381 डोज लगाए गए जिसमें दूसरे डोज लेने वाले की संख्या 10,668 रही। वहीं 3713 लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया। मंगलवार को भी 194 सत्र स्थलों का आयोजन कर 10 हजार से अधिक डोज लगाए गए। दोनों दिनों के अभियान में 26 हजार से भी ज्यादा डोज लगाए गए। अभियान की शुरुआत से अबतक जिले में लगभग 14 लाख से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 13,70,492 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पोर्टल के अनुसार मंगलवार शाम तक प्रथम डोज लेने वाले का आंकड़ा 10 लाख 10 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं लगभग 4 लाख दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है ।
वैक्सीनेशन से वंचित एवम् दूसरे डोज के ड्यू एक-एक व्यक्ति को चिह्नित कर लगायी जा रही वैक्सीन:
सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही कहा कि कोविड – 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद ही टीकाकरण पूर्ण होता है एवम् महामारी से सुरक्षित हुआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत जिले में विभिन्न प्रकार से आवश्यक पहल की जा रही है। वर्तमान में हर घर दस्तक अभियान के तहत घर घर जाकर वैक्सीन से वंचित या मना करने वाले एवम् दूसरे डोज के लिए ड्यू लाभुकों के टीकाकरण की कवायद तेज है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी मिल रहा है। इसके अलावा किसी भी स्थिति-परिस्थिति में एक भी व्यक्ति वैक्सीन से वंचित नहीं रहे, इसको लेकर एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर अबतक वैक्सीन से वंचित लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसे सार्थक रूप देने के लिए ही जिले के सभी प्रखंडों में घर-घर दस्तक वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से संबंधित क्षेत्र की एएनएम, ऑगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, डेटा ऑपरेटर समेत अन्य कर्मियों की टीम घर-घर जाकर वैक्सीन से छूटे व्यक्ति का वैक्सीनेशन कर रहे हैं।
सेविकाएं करा रहीं टीका से वंचितों की पहचान, दे रही हर गली – मुहल्ले में दस्तक:
हर घर दस्तक अभियान के तरह जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने – अपने क्षेत्र में टीके से वंचित एवम् ड्यू लाभुकों की पहचान कराकर उनका टीकाकरण कराने में सहयोग करने का कार्य कर रही है। मंगलवार को सदर एवम् ग्वालपाड़ा प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में भी यह देखने को मिला कि बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा को टीकाकरण में सहयोग प्रदान कर रही है। ग्वालपाड़ा के टेमा भेला पंचायत के केन्द्र संख्या – 70 की सेविका प्रमिला कुमारी अन्य सेविकाओं के साथ मिलकर अपने अपने क्षेत्र में टीके से वंचित लाभुकों की पहचान कराकर टीकाकरण में सहयोग प्रदान करती हुई दिखीं। वहीं सदर प्रखंड में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करते हुए देखा गया।


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं