पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी में परिवार नियोजन पखवाड़ा का गुरूवार को आगाज हो गया। सीएचसी में मेले का भी आयोजन किया गया हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने परिवार नियोजन पखवाड़ा का उद्घाटन किया। साथ ही प्रखंड के सभी गांवों के लिए प्रचार रथ को भी रवाना किया। प्रचार रथ के जरिए गांवों में लोगों को परिवार नियोजन को लेकर जागरूक किया जाएगा। परिवार नियोजन पखवारा चार दिसबंर तक चलेगा। इस दौरान मशरक प्रखंड के लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित अस्थाई सामग्री का वितरण किया जाएगा। साथ ही योग्य दंपती को बंध्याकरण के लिए जागरूक किया जाएगा। सीएचसी प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर आशा कार्यकर्ता क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क कर रही हैं। योग्य दंपती को अस्पताल लाकर बंध्याकरण कराया जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के योग्य दंपतियों को चिह्नित किया। एक सूची बनाई गई। अब उसके अनुसार काम किया जाएगा। साथ ही जिन लोगों का नाम सूची में दर्ज नहीं हो सका और वह बंध्याकरण के इच्छुक हैं तो उनका भी आपरेशन किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी