अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। सारण साइक्लिंग संघ के दमदार प्रयास ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। इससे जुड़कर साईक्लिंग की शुरुआत करनेवाली सुहानी कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहराया है। उसने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 26 वीं राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर की स्पर्धा को 17.33 मिनट में पूरी कर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल जीता है। वह राष्ट्रीय यूथ टीम में शामिल होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए सारण साइक्लिंग संघ के सचिव प्रभातेश पांडेय ने बताया कि सारण की गौरव सुहानी कुमारी ने 25 से 28 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हम सभी सारण वासियों को गौरवान्वित किया है। उसने सिल्वर मेडल जीता है। उन्होने बताया कि जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सुहानी खेलो इंडिया में चयनित होकर पटियाला में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति सेअपनी पढाई के साथ साईक्लिंग का प्रशिक्षण ले रही है। उन्होने बताया कि अभी वह कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली है। जलालपुर के पड़ोसी धोबवल के हरेंद्र सिंह की पुत्री सुहानी कुमारी प्रतिभा की धनी है। उन्होंने बताया कि सारण साइक्लिंग संघ के तत्वावधान में यहां के छात्र छात्राओं को साइक्लिंग में अपना बेहतर करियर बनाने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है। सुहानी के इस सफलता पर सारण साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, राधेश्याम गुप्ता, मणीन्द्र पांडेय शैलेंद्र साधु, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय,पवन तिवारी अरिसूदन तिवारी, धीरज तिवारी वरूण पांडेय सहित कई अन्य ने बधाई दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा