राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के मध्य विद्यालय चैनपुर भैसवारा में विद्यालय से बाहर के बच्चों को पहले छः माह का सेतु पाठ्यक्रम के आधार पर प्रयास पुस्तक आधारित शिक्षण देना है ततपश्चात उम्र सापेक्ष कक्षा में दाखिला करवाना है। इसे गैर- आवासीय विशेष शिक्षण एनआरएसटी इस लिए कहा जाता है कि ऐसे बच्चों को शिक्षण के लिए बहुत सारे टीएलएम एवं टीएलई सरकार द्वारा निःशुल्क जाना है और शिक्षण भी आनन्दायी वातावरण में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा देना है कि उनके मन मिजाज में ताजगी रहे और दिमाग पर जोड़ भी न पड़े।संभाग प्रभारी स्नेहा मैडम ने अपने संबोधन भाषण में इस प्रशिक्षण की बारीकियों को समझाया और सभी प्रतिभागियों के हौसला अफजाई भी किया। डीपीओ राजन कुमार गिरि ने 20 प्रखंडों से आये प्रतिभागियों को पूरी आस्था एवं निष्ठा तथा समयबद्धता के साथ प्रशिक्षण लेने को कहा। उन्होंने कहा कि जैसी प्रशिक्षण क्वालिटी आप लेकर यहां से जाएंगे वैसा ही बच्चों में इनपुट करेंगे। अतः यह प्रशिक्षण आपके आपके प्रखंड के शिक्षकों एवं बच्चों के लिए बहुत अहम है।इस मौके पर मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, सरफराज जी और हेडमास्टर अखिलेश्वर पाठक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा