राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गुप्त सूचना के आधार पर संतोष कुमार , भा० पु ० से० पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में दरियापुर थाना कांड सं०- 530/21 दिनांक 24.10.2021 धारा -392 भा० द० वि० के उद्भेदन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर द्वारा गठित टीम के सदस्यों द्वारा गुप्त सूचना का सत्यापन एवं तकनीकि सहायता से रेड / छापामारी कर अपराधकर्मी 1. सुरज कुमार यादव पिता अशोक कुमार राय सा० रामपुर गढ़वा थाना गड़खा जिला- सारण, 2. रूपेश कुमार राय पिता सत्येन्द्र राय सा०- खोरी पाकड थाना गडखा जिला -सारण एवं 3. अनिकेत कुमार पिता अजय साह सा० श्रीरामपुर थाना भेल्दी जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा पुछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई एवं इनके निशानदेही पर लूटी गई होण्डा सी० डी० डीलक्स मोटरसाईकिल नं० BR29AQ- 1641 एवं रेडमी नोट 8 मोबाईल बरामद किया गया। गिरफतार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 24.10.21 को विधान केशरी पिता जितेन्द्र यादव ग्राम सुल्तानपुर जिला सिवान के पटना से BSC PART- 3 का परीक्षा उपरांत लौटने के क्रम में दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान से मानपुर जाने वाले सड़क पर मोटरसाईकिल से ओभरटेक करते हुए रोक कर पिस्टल का भय दिखाते हुए होण्डा सी० डी० डीलक्स मोटर साईकिल नं० BR29AQ- 1641 एवं मोबाईल को लूट लेने के आरोप में कांड प्रतिवेदित कराया गया था। गिरफतार अभियुक्तों द्वारा पूछ – ताछ के क्रम में गरखा थानान्तर्गत सी० एस० पी० लूट कांड (गरखा थाना कांड सं० 791/21 दिनांक 22.11.21) में रिविलगंज के अन्य सहयोगियों के साथ अंजाम देने की बात स्वीकार की गयी है। अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाईकिल को अवतारनगर थानान्तर्गत अवैध शराब के साथ गिरफतार किया गया। इस संबंध में अलग से गरखा थाना कांड सं0-297/ 21 दर्ज की गयी है। गिरफतार तीनों अभियुक्तों को विधि – सम्मत् कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन