गड़खा में हड़ताली शिक्षकों ने झारखंड के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था विस्तार का किया मांग
गड़खा(सारण)। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर समान काम समान वेतन की मांग कर रहे शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया। इस दौरान हड़ताली शिक्षकों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार हठधर्मिता कर रही है, अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं की तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समान काम समान वेतन सभी शिक्षकों का हक और अधिकार है, जिसे हम लेकर रहेंगे। शिक्षक नेताओं ने झारखंड के तर्ज पर बिहार में शिक्षा व्यवस्था का विस्तार करने की मांग किया। कहा कि सरकार जानबूझकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेल रही है, उन्हें गरीब बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है। मौके पर सुभाष कुमार राय, मनोज कुमार, विजय राम, उपेन्द्र जी, विजय राय, कंचन राय, अस्मिता कुमारी, लाल बाबू राय, संजीव कुमार सुमन, दिलीप सिंह, पंकज कुमार शर्मा, अजय राय, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, कुमारी सीमा, कमेश्वर प्रसाद सैकडों शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा