मांझी(सारण)- स्थानीय बलिया मोड़ के समीप मांझी थाना पुलिस ने 55 लीटर शराब के साथ कार समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि चालक पुलिस को चकमा देकर भागने के सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र धनन्जय यादव बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार बलिया मोड़ पर मांझी पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग देखकर चालक गाड़ी खड़ी कर भागने में सफल रहा। चालक को भागते देख पुलिस ने गाड़ी को तस्कर के साथ जब्त कर लिया। पुलिस ने गाड़ी की सघन जांच की तो गाड़ी के नीचे बने तहखाना में विभिन्न तरह के 103 बोतल शराब पाया गया। बरामद शराब की मात्रा 55 लीटर बतायी जाती है। फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा जा रहा है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प