मांझी(सारण)- स्थानीय बलिया मोड़ के समीप मांझी थाना पुलिस ने 55 लीटर शराब के साथ कार समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि चालक पुलिस को चकमा देकर भागने के सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र धनन्जय यादव बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार बलिया मोड़ पर मांझी पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग देखकर चालक गाड़ी खड़ी कर भागने में सफल रहा। चालक को भागते देख पुलिस ने गाड़ी को तस्कर के साथ जब्त कर लिया। पुलिस ने गाड़ी की सघन जांच की तो गाड़ी के नीचे बने तहखाना में विभिन्न तरह के 103 बोतल शराब पाया गया। बरामद शराब की मात्रा 55 लीटर बतायी जाती है। फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा जा रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी