प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार के द्वारा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है । उक्त परीक्षा 15 दिसंबर से लेकर के 21 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा में ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हो इसलिए सभी विषयों को चार ग्रुपों में बांटा गया है । जिसमें ग्रुप ए में मैथ, इंग्लिश, कॉमर्स एवं फिलासफी, ग्रुप बी में हिंदी, उर्दू, संस्कृत, इकोनॉमिक्स, पॉलीटिकल साइंस तथा हिस्ट्री, ग्रुप सी में साइकोलॉजी,केमेस्ट्री, ज्युग्राफी एवं होम साइंस तथा ग्रुप डी में बॉटनी, जूलॉजी एवं फिजिक्स को रखा गया है। उक्त परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12 :30 एवं द्वितीय पाली 1:30 से 4:30 तक संचालित होगी। 15 दिसंबर को प्रथम पाली में ग्रुप ए का 13वा पेपर तथा द्वितीय पाली में ग्रुप बी का 13वा पेपर, 16 तारीख को ग्रुप सी के प्रथम पाली में 13वा पेपर तथा ग्रुप डी के द्वितीय पाली में 13वा पेपर की परीक्षा होगी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि