- सारण एसपी से सुरक्षा गार्ड प्रदान करने का किया आग्रह
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे पंचयात चुनाव की मतगणना में छपरा सदर और एकमा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए नये व पुराने प्रत्याशी विजयी हुए हैं। दोनों प्रखण्ड के नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को सारण स्थानीय निकाय एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने जीत की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के जीते हुए जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पंचायत का विकास अपने अंतिम शिखर तक पहुंचेगा। एक छोटे कार्य से लेकर बड़े-बड़े कार्य करने की क्षमता त्रिस्तरीय पंचायतों के हाथों में होती है। वहीं श्री रंजन ने सारण एसपी पर उन्हें सुरक्षा गार्ड नहीं उपलब्ध कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे देर रात तक दियारा व माओवाद प्रभावित इलाकों में चुनाव प्रचार के दौरान देर रात तक वापस होना पड़ता है। कई बार उनके ऊपर जानलेवा हमले भी हो चुके हैं। बावजूद इसके मुझे सुरक्षा गार्ड मुहैया नहीं कराया गया है। ऐसा लगता है कि सुधांशु रंजन की हत्या अथवा जानलेवा हमले का इंतजार कर रहे हैं सारण पुलिस अधीक्षक। उन्होंने एक बार फिर से सुरक्षा गार्ड प्रदान कराने का आग्रह सारण एसपी से किया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी