पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के किसान सभागार में विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भूमि पोषण अभियान के अंतर्गत किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश में किसानों को प्रशिक्षित किया गया। समन्यवक मुकेश ओझा ने मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए दिए जाने वाले पोष्टिक खाद से संबंधित विषय पर विस्तार पूर्वक किसानों को बताया। खेतों की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए जैविक खाद की निर्माण विधि को विस्तार पूर्वक बताया गया। किसानों को खेतों में जैविक खाद देने पर जोड़ दिया गया। कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डीएपी खाद की कमी को पूरा करने के लिए बनाए गए मिक्चर खाद को खेतों में दिया जा सकता है। किसानों को यह भी बताया गया कि खेतों में बीज की बुआई करने के 72 घंटा पहले जिंक खाद को खेतों में मिलाना चाहिए। अगर आप लोग नियम के अनुसार जिंक खाद को खेतों में नहीं देंगे तो जिंक खाद देने से कोई लाभ फसल को नहीं मिलेगा। गेहूं के बीज की कमी को लेकर कृषि समन्यवक मुकेश ओझा ने बताया की प्रखंड के लक्ष्य के अनुसार सिर्फ 32 क्विंटल गेहूं के बीज आना बाकी है जो डीलर के माध्यम से बहुत जल्द पहुंच जाएगा।इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह कृषि समन्यवक मुकेश ओझा, मनोज तिवारी,ओमप्रकाश सिंह, कृषि सलाहकार अजीत कुमार, जितेंद्र प्रसाद के साथ-साथ दर्जनों किसान लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा