नई दिल्ली, (एजेंसी)। विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बुधवार को सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट रही, जबकि मांग होने से सोयाबीन तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे। बाकी तेल-तिलहन के भाव भी पूर्वस्तर पर बने रहे। मांग प्रभावित होने से सरसों तेल- तिलहन कीमतों में भी गिरावट देखी गई। वहीं, इंदौर के खाद्य तेल बाजार में बुधवार को सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। कपास्या खली 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी। स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में बुधवार को मसूर 50 रुपये और उड़द के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। चना की दाल 100 रुपये और तुअर की दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम