नई दिल्ली, (एजेंसी)। दुनिया भर में अपनी किरकिरी करा रहे पाकिस्तान के पास केवल चीन का सहारा बचा था। लेकिन अब उसके दोस्त चीन के खिलाफ पाकिस्तानियों नहीं बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। चीन का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट चाइना पाकिस्तान इकोनामिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के नाम पर जाना जाता है जिसमें उसने लगभग 7 बिलियन का निवेश किया है। लेकिन अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ग्वादर पोर्ट को लेकर पिछले 1 महीने से स्थानीय लोगों का प्रदर्शन जारी है। लेकिन अब इसके विरोध में एक जनसैलाब सड़कों पर उतर आया। पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार ग्वादर के लोगों के अधिकारों के लिए शुरू किए गए अपने आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को महिलाओं और बच्चों सहित हजारों लोगों ने ग्वादर की मुख्य सड़कों और सड़कों पर मार्च निकाला। जुलूस के प्रतिभागियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारों के साथ तख्तियां और बैनर लेकर सेरातुन-नबी चौक से अपना मार्च शुरू किया। वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
जमात-ए-इस्लामी के बलूचिस्तान महासचिव मौलाना हिदायत-उर-रहमान के नेतृत्व में, बंदरगाह शहर के लोगों ने 26 दिन पहले ‘ग्वादर को हक दो’ आंदोलन शुरू किया था। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मौलाना हिदायत ने कहा कि पुलिस और अन्य कानून-प्रवर्तन एजेंसियों ने राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, लोगों को ग्वादर की ओर ले जाने के लिए बसों और अन्य वाहनों को रोक दिया। चीन की सफाई: प्रदर्शन कथित तौर पर चीन पाकिस्तान इकोनामिक कॉरिडोर के खिलाफ होने को चीन ने खारिज किया है। चीन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया चीन के खिलाफ इस आंदोलन को बताकर प्रसारित कर रहा है जो कि फेक न्यूज है।
More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व