संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लग्न की समाप्ति के बाद भी सब्जियों की कीमत में आशा के अनुरूप कमी नहीं होने से लोग आर्थिक रूप से तंगी झेल रहे है सब्जियों का राजा कहे जाने वाला आलू अभी भी 16-18 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जबकि प्याज का बाजार भाव 35-40 रुपये प्रति किलो है। साथ ही हरी सब्जियों का भी बाजार भाव तेज है। दिलीप साह,पार्मा राय, दिनेश साह सहित कई बिक्रेताओं ने बताया की थोक बिक्रेता के यहाँ उच्ची कीमत पर आलू- प्याज खरीदना पड़ रहा है। जिस वजह से सब्जियों की कीमत तेज है। अनुभवी लोगो की माने तो आमतौर पर दिसंबर महीने में आलू-प्याज की नई प्रभेद बाजार में आने से एवं स्थानीय स्तर पर सब्जियों के पर्याप्त उत्पादन होने से कीमत में कमी आती है। मगर अभी तक कीमत में आशा के अनुरूप कमी नहीं होने से आमलोग परेशान हैं।
एक नजर में सब्जियो का बजार भाव(प्रति किलोग्राम)
- प्याज -35- 40 रूपये
- टमाटर -50- 55 रुपये
- बैगन – 30 रुपये
- बंदा गोभी – 20 रुपए
- फूल गोभी – 35- 40 रुपये
- आलू- 16- 18 रुपये
- मटर(छीमी), 55- 60 रुपये
- कद्दू (लौकी)- 25- 30 रुपये/पीस
- हरा मिर्चा- 60- 65 रुपये


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा