पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक-महम्मदपुर एसएच- 90 पर गुरूवार को चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनो युवकों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने दोनो को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल दोनो युवक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हेमुछपरा गांव के नन्दकिशोर सिंह के पुत्र 24 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह एवं बृजकिशोर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र सुन्दन कुमार सिंह बताया जाता है। दोनो युवक अपने घर हेमुछपरा से बाइक से छपरा जा रहे थे इसी बीच मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास एक अनियंत्रित पीकप भान अनियंत्रित होकर ठोकर मार फरार हो गया। दोनों घायल युवक सड़क पर छटपटाने लगे। राहगीरों ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा