- एआईएसएफ सारण ने की जिलाधिकारी से विद्यालयों में क्लास लेने की अपील
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
सारण (सारण)। एआईएसएफ सारण जिला परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल सारण जिला अधिकारी के यहां एक मांग पत्र सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी मांग पत्र के माध्यम से कहा कि जिले के शिक्षा व्यवस्था की हालत काफी बदतर है। खासकर ग्रामीण परिवेश में स्थित प्राथमिक- माध्यमिक विद्यालयों में। कहीं भवन नहीं है, कहीं भवन की कमी, शिक्षकों की कमी, विद्यालय में कमरों की कमी आदि प्रमुख समस्याओं को जिला पदाधिकारी से अवगत कराया। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय से अपील करते हुए कहा कि महीने में एक बार जिले के सभी प्रखंड के प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर के विद्यालयों महाविद्यालयों में खुद एक क्लास लें। जिससे सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई के प्रति उत्सुकता, तत्परता एवं विद्यालय से गायब महीने दिनों गायब रहने वाले शिक्षकों की आदतों में बदलाव आदि प्रमुख आमूलचूल शैक्षणिक परिवर्तन आपके जिले में देखने को मिलेगा।एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि एआईएसएफ राष्ट्रपति हो या भंगी की संतान सबको शिक्षा एक समान की मांग को लेकर संघर्ष अपने स्थापना काल से हीं करते आ रहा है। जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि बिहार की खस्ती हालत का सबसे बड़ा नजारा यहां की शिक्षा व्यवस्था के माध्यम से देखा और समझा जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन एवं जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे शामिल थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा