राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा है कि खाद की किल्लत से जिले के किसान बहुत परेशान हैं। बाजार समिति के प्रांगण में खाद वितरण का जो काउंटर है वहां पर किसान एक दिन पूर्व अपना आधार कार्ड जमा करते हैं। उसके दूसरे दिन बाद आते हैं तब भी उनको खाद सही समय पर नहीं मिलता है और कार्यालय सही समय पर नहीं खुलता है। जिससे किसानों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा है कि अपना मजदूरी छोड़ छोड़ कर किसान खाद के लिए दिन भर कि समय गुजार देते हैं। उसके बाद भी खाद नहीं मिलता है और बहुत दु:ख की बात है। इसी कैंपस में जिला कृषि पदाधिकारी सारण बैठते हैं। लेकिन शायद यह स्थिति उनको दिखाई नहीं देती है। बेचारे किसान कैसे परेशान हो रहे हैं। जिसके चलते अधिक दामों पर किसान बाहर से खाद लेने को विवश हो रहे हैं। उन्होंने किसानों की इस समस्या का जनहित में सामाधान कराने की मांग जिलाधिकारी व सरकार से की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन