संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शहर के विकास नगर चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल (सीपीएस) ने समाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए यह घोषणा की है कि अगामी सत्र में विद्यालय द्वारा 51 बालिकाओं को निशुल्क नामांकन दिया जाएगा।सीपीएस के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि जंहा समाज की आधी आबादी आधारभूत शिक्षा पाने में असमर्थ है।वही सीपीएस परिवार ने जनकल्याण में अपनी सहभागिता देते हुए यह घोषणा कि है कि अगले सत्र 2022-23 में कक्षा एक से नौंवी तक के 51 मेधावी छात्राओं को निःशुल्क नामांकन दिया जाएगा।जिससे तकरीबन दस लाख का विद्यालय के ऊपर वित्तीय बोझ आएगा। जिसका वहन विद्यालय बेटियों के लिए स्वयं करेगा। डॉ हरेन्द्र सिंह ने इस निर्णय के पीछे यह कारण बताया कि अक्सर नामांकन के समय यह देखा जाता है कि माता पिता पैसे के अभाव में बेटों का नामांकन करा लेते है लेकिन बेटियों को अच्छी शिक्षा से वंचित कर देते है।जिसका दूरगामी परिणाम समाज में अशिक्षा के रूप में देखने को मिलता है।डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि किसी भी बच्चे की पहली शिक्षक उसकी माँ होती है और जब एक बेटी पढ़ती है,तो पूरा परिवार शिक्षित होता है।विद्यालय की इस घोषणा का समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा करतल ध्वनियों से स्वागत किया गया है।विद्यालय के प्रबंधक विकाश कुमार और प्राचार्य मुरारी सिंह ने बताया की बालिका मेधा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 20 दिसंबर से विद्यालय के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।जिसकी परीक्षा 23 जनवरी को होगी एवं परिणाम राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन 24 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि