संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर खोप में आग लगाए जाने के मामले में सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है।मामला थाना क्षेत्र के मेढुका कला का है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित जवाहरलाल शर्मा ने बताया है कि मैं अनुसूचित जनजाति लोहार समुदाय से आता हूँ। इस बीच रात्रि में मेढुका खुर्द निवासी लक्ष्मण साह, राजेन्द्र साह, शत्रुघ्न साह, राजेश साह, राकेश साह, राजू साह, कन्हैया साह, दीपक साह एक राय होकर मेरे घर पहुँच मुझे घेर लिया।तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली- गलौज करते हुए कहने लगे कि तुम्हारी इतनी हिम्मत हो गई कि तुम अपने घर के आगे खोप रखे हो। इस पर मैंने एतराज जताते हुए कहा कि खोप अपने जमीन में रखा हूँ। जिसपर सभी व्यक्ति मुझे पकड़कर घर से बाहर लाये तथा गाली देते हुए फैट- मुक्का से मारने लगे।इतने में शत्रुघ्न साह अपने हाथ मे लिये माचिस से मेरे खोप में आग लगा दिए। जिससे मेरे खोप में रखा भूषा एवं गेंहू जल गया।साथ ही बगल में लगे आम, जामुन एवं कटहल के बृक्ष भी जलकर नष्ट हो गए। पीड़ित का आरोप है कि नामजदों द्वारा केस करने पर जान मारने की धमकी भी दी गई है।एससी/ एसटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि