संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दिसंबर के महीने में भी नियमित रूप से धूप खिलने से लोग राहत महसूस कर रहे थे। इस बीच शनिवार से मौसम के बदले मिजाज ने आम लोगों की मुश्किले बढ़ा दी है। पूरे दिन धूप की आंखमिचौली और बर्फीली हवा चलने से लोग दिनभर अलसाये रहे। जिससे दैनिक कार्यो पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। जबकि मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट के साथ ठंड और कनकनी बढ़ने की संभावना जताई गई है। वहीं कुछ जिलों में शीतलहर भी चलने की बात बताई जा रही है। ऐसे में प्राइमरी स्तर के स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की सम्भावना को देखते हुए अभिभावको की चिंता बढ़ गई है। इधर खेतों में अत्यधिक नमी की वजह से रवि फसलों की बुआई की रफ्तार अभी काफी धीमी है। ऐसे में अभी से ही मौसम के बदले मिजाज की वजह से ठंड और कनकनी बढ़ने से किसान भाई भी परेशान दिख रहे है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण