राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सैदपुर भितरी-औंड़िहार के मध्य 22 दिसम्बर, 2021 को समपार सं. 01 पर एवं सारनाथ-कादीपुर स्टेशनों के मध्य समपार सं. 15 पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण के लिये ब्लॉक दिये जाने के कारण 22 एवं 26 दिसम्बर, 2021 को गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं मार्ग परितर्वन किया गया था लेकिन अपरिहार्य कारणों से निर्धारित तिथियों पर ब्लॉक का उपयोग न हो पाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं मार्ग परितर्वन नहीं किया जायेगा। ये गाड़ियां अपने निर्धारित तिथि, समय एवं मार्ग से पूर्ववत् चलायी जायेगी।
निम्न गाड़ियों का हुआ निरस्तीकरण-
- 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया विशेष गाड़ी एवं 01748/01749 बनारस-भटनी- बनारस एक्सप्रेस।
नियंत्रण- - 05136 औंड़िहार-छपरा विशेष गाड़ी, 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस एवं 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस।
मार्ग परिवर्तन- - 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी, 05135 छपरा-औंड़िहार विशेष गाड़ी, 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस, 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस तथा 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस। उपरोक्त गाड़ियां अपने निर्धारित तिथि, समय एवं मार्ग से पूर्ववत् चलायी जायेगी।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं